23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्याज-लहसुन संरक्षण के लिए भंडार गृह निर्माण योजना का शुभारंभ

कार्यक्रम में कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मान्ना, हुगली जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, एडीएम (जनरल) तरुण भट्टाचार्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

हुगली. राज्य के कृषि विपणन विभाग की पहल पर सोमवार को हुगली जिला परिषद सभागार में प्याज और लहसुन संरक्षण परियोजना का शुभारंभ किया गया. इस योजना के तहत किसानों को 25 मीट्रिक टन क्षमता वाले कम खर्चीले भंडार गृह बनाने की सुविधा दी जायेगी, ताकि वे अपने उत्पाद को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकें और उचित मूल्य पर बेच सकें. कार्यक्रम में कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मान्ना, हुगली जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, एडीएम (जनरल) तरुण भट्टाचार्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

इस योजना के अंतर्गत राज्यभर में कुल 65,32,500 रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की गयी है. फिलहाल 10 प्याज उत्पादक जिलों में 750 भंडारण गृह बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से हुगली जिले की हिस्सेदारी 75 यूनिट की है. परियोजना के लिए 2,216 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है.

चयन प्रक्रिया ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से की जायेगी. प्रत्येक चयनित किसान को भंडार गृह निर्माण हेतु 1,25,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जायेगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद योग्य लाभार्थियों की सूची प्रकाशित की जायेगी.

कृषि विपणन मंत्री ने कहा कि इस परियोजना से राज्य के किसानों को प्याज और लहसुन संरक्षण में बड़ी राहत मिलेगी और वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel