23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस को भाजपा सांसद ने लिखा पत्र

पुरुलिया से भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कोलकाता में विरोध प्रदर्शन के दौरान नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों पर पुलिस लाठीचार्ज की घटना को लेकर शनिवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है. उन्होंने मुख्य न्यायाधीश से इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

कोलकाता.

पुरुलिया से भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कोलकाता में विरोध प्रदर्शन के दौरान नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों पर पुलिस लाठीचार्ज की घटना को लेकर शनिवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है. उन्होंने मुख्य न्यायाधीश से इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. भाजपा सांसद ने पत्र में दावा किया है कि कोलकाता के साॅल्टलेक इलाके में स्थित राज्य शिक्षा विभाग के मुख्यालय विकास भवन व उसके आसपास 15 मई की रात शांतिपूर्वक प्रदर्शन के दौरान, जिस तरह से पुलिस ने अत्याचार किया, उसमें 30 से अधिक योग्य शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्होंने इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताते हुए कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी के शासन में पुलिस की बर्बरता बढ़ती जा रही है. उन्होंने मांग की कि कलकत्ता उच्च न्यायालय को इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं, इससे पहले कलकत्ता उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता ने राज्य सरकार के शिक्षा विभाग मुख्यालय विकास भवन के सामने प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. अधिवक्ता ने शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम का ध्यानाकर्षण करते हुए इस घटना में हस्तक्षेप करने का आवेदन किया. उनका कहना है कि प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक वहां प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने बिना किसी कारण के उनपर लाठीचार्ज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel