12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो करोड़ की लागत से व्हीकल माउंटेड बैगेज स्कैनर खरीद रहा लालबाजार

इन अत्याधुनिक स्कैनरों को पुलिस वाहनों में लगाया जायेगा, जिससे इन्हें जरूरत के अनुसार किसी भी जगह तैनात किया जा सकेगा.

कोलकाता. त्योहारों, राजनीतिक रैलियों और भीड़-भाड़ वाले पर्यटन स्थलों की सुरक्षा अब और मजबूत होगी. कोलकाता पुलिस का मुख्यालय लालबाजार ने लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से दो व्हीकल माउंटेड बैगेज स्कैनर खरीद रहा है, जो तकनीकी रूप से इतने उन्नत हैं कि फिल्म रोल, मेमोरी कार्ड या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को कोई नुकसान नहीं पहुंचायेंगे. इन अत्याधुनिक स्कैनरों को पुलिस वाहनों में लगाया जायेगा, जिससे इन्हें जरूरत के अनुसार किसी भी जगह तैनात किया जा सकेगा. सुरक्षा बल अब भीड़ वाले इलाकों में संदेहास्पद बैगों की बिना खोले जांच कर सकेंगे. पहले चरण में दो स्कैनर लाकर परीक्षण किया जायेगा. अधिकारियों के अनुसार, ये स्कैनर एक घंटे में 300 से अधिक बैग स्कैन करने में सक्षम होंगे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब तक पारंपरिक स्कैनरों से बैग में मौजूद कैमरा फिल्मों और मेमोरी कार्ड को नुकसान पहुंचने की शिकायतें आती थीं. नया सिस्टम इस समस्या से पूरी तरह मुक्त होगा. त्योहारी सीजन में, खासकर सर्दियों के दौरान जब शहर के पर्यटन स्थलों और बाजारों में भारी भीड़ होती है, या चुनावी मौसम में जब वीआइपी/वीवीआइपी रैलियां होती हैं, तब सुरक्षा जांच में इन स्कैनरों की भूमिका अहम होगी. लालबाजार के अनुसार, इन स्कैनरों की मदद से किसी भी संदिग्ध वस्तु की जांच तुरंत की जा सकेगी और मौके पर ही सुरक्षात्मक कार्रवाई की जा सकेगी, जिससे आतंकी गतिविधियों या किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ की आशंका को समय रहते रोका जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel