23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैफिक सामान्य रखने को लालबाजार खरीद रहा अत्याधुनिक आरी

मानसून व बारिश के मौसम में तेज हवाओं के चलते सड़कों पर पेड़ गिरने से निबटने की कवायद

कोलकाता. बारिश के मौसम में तूफान और तेज हवाओं के कारण सड़कों पर पेड़ गिरने से होने वाली यातायात बाधा से निपटने के लिए कोलकाता पुलिस ने कमर कस ली है. शहर की सड़कों को जल्द साफ करने के लिए लालबाजार सात अत्याधुनिक आरी खरीद रहा है. कोलकाता पुलिस के सूत्रों के अनुसार, कोलकाता पुलिस का कार्यक्षेत्र अब बढ़ गया है, जिसमें भांगड़ डिवीजन भी शामिल हो गया है. भांगड़ में पेड़ों की संख्या कोलकाता के किसी भी अन्य क्षेत्र से काफी अधिक है, जिससे बारिश के दौरान चुनौतियों में वृद्धि हुई है. चक्रवात और तूफानों के पिछले अनुभवों से पुलिस अधिकारियों ने महसूस किया है कि पेड़ गिरने के बाद उन्हें हटाने के लिए आपदा प्रबंधन समूह (डीएमजी) के कर्मियों के साथ आरी जैसे उपकरण होना बहुत आवश्यक और सुविधाजनक होगा. आमतौर पर कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन समूह के कर्मचारी इलेक्ट्रिक आरी का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, बरगद जैसे बड़े पेड़ों की टहनियां गिरने पर उनके गोंद के कारण इलेक्ट्रिक आरी से काम करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में सामान्य आरी या हाथ से चलने वाली आरी शाखाओं को काटने में अधिक प्रभावी साबित होती है. अभी तक कोलकाता पुलिस के हर ट्रैफिक गार्ड को पेड़ की टहनियों को काटने के लिए आरी या मशीन और सीढ़ी जैसे उपकरण दिये गये हैं. डीएमजी अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को बचाव कार्य का प्रशिक्षण भी देता रहता है. आरी की संख्या बढ़ाने का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मॉनसून के दौरान भांगड़ समेत कोलकाता की कोई भी सड़क पेड़ गिरने के कारण लंबे समय तक बंद न रहे. इसी के चलते लालबाजार सात अत्याधुनिक आरी खरीद रहा है, जिन्हें डीएमजी को सौंपा जायेगा. इसके अलावा डीएमजी के लिए कई अन्य अत्याधुनिक उपकरण खरीदने पर भी विचार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel