21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता फिर बना देश का सबसे सुरक्षित शहर

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट में कोलकाता को देश का सबसे सुरक्षित शहर घोषित किया गया है. 20 लाख से अधिक आबादी वाले 19 प्रमुख शहरों में अपराध दर के मामले में कोलकाता सबसे नीचे यानी सबसे सुरक्षित पाया गया.

कोलकाता.

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट में कोलकाता को देश का सबसे सुरक्षित शहर घोषित किया गया है. 20 लाख से अधिक आबादी वाले 19 प्रमुख शहरों में अपराध दर के मामले में कोलकाता सबसे नीचे यानी सबसे सुरक्षित पाया गया. वर्ष 2023 में शहर में प्रति लाख आबादी पर केवल 83.9 अपराध दर्ज हुए. यह लगातार चौथा साल है, जब कोलकाता ने यह खिताब बरकरार रखा है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, अपराध नियंत्रण में तकनीक के इस्तेमाल, पुलिस के बेहतर समन्वय और रात्रि गश्त की सख्ती ने अहम भूमिका निभायी है. कोलकाता पुलिस द्वारा शहरभर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे, ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम और डेटा-आधारित निगरानी प्रणाली ने अपराध कम करने में मदद की है.

अपराध दर के मामले में कोच्चि सबसे असुरक्षित शहर के रूप में उभरा है, जहां प्रति लाख आबादी पर 3,192.4 अपराध दर्ज हुए. दिल्ली दूसरे स्थान पर है, जहां यह दर 2,105.3 रही, जबकि इससे पहले दिल्ली लगातार असुरक्षित शहरों की सूची में सबसे ऊपर रही थी. गुजरात का सूरत तीसरे स्थान पर है.

सुरक्षित शहरों की रैंकिंग : सुरक्षित शहरों की सूची में हैदराबाद दूसरे और पुणे तीसरे स्थान पर हैं, जहां क्रमशः 332.3 और 337.1 अपराध प्रति लाख आबादी पर दर्ज हुए. मुंबई चौथे स्थान पर रहा, जहां अपराध दर 355.4 रही. एनसीआरबी के मुताबिक, 2023 में इन 19 शहरों की औसत अपराध दर 828 प्रति लाख आबादी रही, जबकि कोलकाता का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा.

महिलाओं के खिलाफ अपराध में कमी : कोलकाता को सुरक्षित शहर बनाने में एक और अहम उपलब्धि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कमी रही है. वर्ष 2023 में शहर में महिलाओं के खिलाफ 1,746 अपराध दर्ज हुए, जबकि 2022 में यह संख्या 1,890 और 2021 में 1,783 थी. प्रति लाख आबादी पर 25.7 अपराध के साथ कोलकाता देश के तीन सबसे सुरक्षित शहरों में शामिल है. महिलाओं पर सबसे कम अपराध चेन्नई (17.3) और कोयंबटूर (22.7) में दर्ज हुए. रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2023 में कोलकाता में महिलाओं से जुड़े 10 दुष्कर्म मामले दर्ज किये गये, जबकि 2021 और 2022 में यह संख्या 11 थी.

बंगाल का प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से बेहतर : रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल की कुल अपराध दर 181.6 प्रति लाख आबादी है, जबकि राष्ट्रीय औसत 433 है. वर्ष 2023 में राज्य में 1,686 हत्याएं और 224 गैरइरादतन हत्या के मामले दर्ज हुए. विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य में अपराध का स्तर कई बड़े राज्यों की तुलना में काफी कम है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, डेटा-ड्रिवन पुलिसिंग, सीसीटीवी नेटवर्क और जनभागीदारी ने अपराध पर नियंत्रण में मदद की है. कई क्षेत्रों में समुदाय पुलिसिंग और बीट पेट्रोलिंग को सशक्त किया गया है. रिपोर्ट यह भी बताती है कि हिंसक अपराधों में समग्र रूप से कमी आयी है, हालांकि हत्याओं के मामलों में मामूली वृद्धि देखी गयी है. वर्ष 2022 में 34 के मुकाबले 2023 में 43 हत्या के मामले दर्ज हुए. इसके बावजूद यह संख्या 2021 और 2020 के मुकाबले कम है.

अपराध दर में गिरावट का ट्रेंड : रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ वर्षों में कोलकाता की अपराध दर लगातार घटी है. वर्ष 2016 में प्रति लाख आबादी पर अपराध दर 159.6 थी, जो 2021 में घटकर 103.5, 2022 में 86.5, और 2023 में और घटकर 83.9 पर आ गयी. एनसीआरबी का कहना है कि यह गिरावट यह दर्शाती है कि शहर में कानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन ने अपराध पर नियंत्रण के लिए लगातार काम किया है.

राज्य सरकार का दावा- जीरो टॉलरेंस नीति का नतीजा : पश्चिम बंगाल की महिला व बाल विकास मंत्री डॉ शशि पांजा ने कहा, “एनसीआरबी की रिपोर्ट हमारे दावे को सही साबित करती है कि कोलकाता एक सुरक्षित शहर है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपराध और हिंसा के मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनायी है और यह रिपोर्ट उसी का प्रमाण है.” उन्होंने बताया कि सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में महिला सुरक्षा, निगरानी प्रणाली और हेल्पलाइन सेवाओं को मजबूत किया है. रात के समय गश्त बढ़ायी गयी है और पुलिस बल की तकनीकी क्षमता में सुधार हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel