बेलघरिया में फायरिंग कांड पर बैरकपुर के पूर्व भाजपा सांसद ने कसा तंज
संवाददाता, बैरकपुर
बेलघरिया में शनिवार देर शाम फायरिंग के मामले को लेकर बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने सत्तापक्ष पर निशाना साधा. रविवार को जगदल स्थित मजदूर भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अर्जुन सिंह ने कहा कि कमरहट्टी अपराधियों के लिए शरण स्थल बन गया है.
मालूम हो कि बेलघरिया थानांतर्गत उत्तर वासुदेवपुर के आदर्शनगर में शनिवार शाम बाइक से आये बदमाशों ने तृणमूल की स्थानीय पार्षद निर्मला राय के समर्थक विकास सिंह पर फायरिंग की. इस दौरान पास में ही चाय की दुकान पर बैठे संतू दास नामक एक युवक को भी गोली लग गयी थी. दोनों जख्मी हैं.
इस मामले को लेकर श्री सिंह ने कहा कि हिस्सा बंटवारा, रंगदारी और ठेकेदारी को लेकर फायरिंग व बमबाजी की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वहां एक फैक्टरी में ठेका और सामग्री की आपूर्ति को लेकर विवाद है. इसके अलावा, विधायक मदन मित्रा के करीबी सहयोगी मस्तान गुड्डू के साथ वसूली को लेकर विकास सिंह का विवाद चल रहा है, उनका दावा है कि इलाके की एक फैक्टरी में जबरन वसूली और ठेका लेने को लेकर हुए विवाद का ही यह परिणाम है. उन्होंने आरोप लगाया है कि अब उपद्रवी पार्षद बन गये हैं. अपराधी फिर पार्टी के पदों पर आसीन हो गये हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दुर्भाग्य ऐसा हो गया है कि तृणमूल के विधायक, पार्षद और नेता सभी हिस्सा पुलिस को भेजते हैं. स्थिति यहां तक पहुंच गयी है कि अब पार्षद निर्मला राय डर से मुंह नहीं खोल पा रही हैं. कमरहट्टी अब अपराधियों के लिए शेल्टर बन गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है