आरजी कर कांड. आज मानव बंधन बनायेंगे जूनियर डॉक्टर, खोलेंगे अभया क्लिनिक
आधी रात को सड़क पर उतरेंगे जूनियर डॉक्टर
कोलकाता.आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या की घटना को करीब एक महीने हो चुके हैं, पर एक महीने बाद भी घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. इस घटना में अब तक मुख्य आरोपी संजय राय के अलावा किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ऐसे में न्याय की मांग पर जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. चिकित्सकों के साथ आम लोग आये दिन सड़क पर उतर कर राज्य प्रशासन की निंदा कर रहे हैं. इन सब के बीच जूनियर डॉक्टरों की ओर से चल रहे आंदोलन को और तेज करने की घोषणा की गयी है. इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रमों की भी घोषणा की गयी है. लोगों से आधी रात को सड़क पर उतरने के लिए की अपील : आरजी कर की पीड़िता मृत चिकित्सक की याद में कोलकाता समेत राज्य भर के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों के आस-पास स्थित इलाकों में रविवार सुबह 10 बजे से अभया क्लिनिक खोले जायेंगे. इन अभया क्लिनिक में मरीजों की नि:शुल्क चिकित्सा की जायेगी. इसके बाद शाम पांच बजे जूनियर डॉक्टरों की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से मानव बंधन किये जाने की घोषणा की गयी है. इस दौरान राष्ट्रगान बजा कर आरजी कर के लिए न्याय की मांग की जायेगी. इसी दिन आधी रात को जूनियर डॉक्टरों ने आम लोगों से दोबारा सड़क पर उतरने का आग्रह किया है.
सोमवार आधे घंटे तक काम बंद रखने की अपील : आरजी कर मामले की सुनवाई सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी. ऐसे में इस दिन कोर्ट में क्या होता है, इस पर भी सबकी नजर है. इस वजह से जूनियर डॉक्टरों ने सुबह 10 बजे से आधे घंटे तक सीनियर चिकित्सकों सह आम लोगों से दफ्तर के कामकाज बंद रखने की अपील की है. इस दिन कोर्ट का फैसला आने के बाद जूनियर डॉक्टर रैली भी निकालेंगे और प्रशासन से पूछेंगे की उन्हें न्याय कब मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है