संवाददाता, कोलकाता
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक साल पहले हुई दुष्कर्म व हत्या की दिल दहला देने वाली घटना की बरसी पर जूनियर और सीनियर डॉक्टरों का आंदोलन फिर तेज हो गया है. पीड़िता को ‘अभया’ कहकर संबोधित करते हुए वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर फ्रंट ने आठ अगस्त की रात को ‘रात जागो अभियान’ चलाने का निर्णय लिया है. डॉक्टरों ने इसे ‘अभया की रात’ के रूप में मनाने का एलान किया है. आठ अगस्त की रात नौ बजे कॉलेज स्क्वायर से श्यामबाजार तक मशाल रैली निकाली जायेगी. श्यामबाजार पहुंचने के बाद पूरी रात सभा और जागरण कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें पीड़िता के माता-पिता भी शामिल होंगे.
नौ अगस्त को श्रद्धांजलि सभा: अगले दिन शनिवार यानी नौ अगस्त को शाम छह बजे आरजी कर मेडिकल कॉलेज परिसर में ‘अभया’ को श्रद्धांजलि दी जायेगी. डॉक्टरों के संगठन ने आम नागरिकों, वरिष्ठ डॉक्टरों और छात्रों से इन दोनों कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है.
पुलिस पर दबाव डालने का लगाया आरोप: डॉक्टरों के संगठन के वरिष्ठ सदस्य डॉ देवाशीष हल्दार ने आरोप लगाया कि इस आंदोलन को रोकने के लिए पुलिस की ओर से व्यवस्थित दबाव डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले साल पूजा के समय हुए आंदोलन को लेकर अब जूनियर डॉक्टरों, एमबीबीएस छात्रों, पंडाल सजाने वालों और रिक्शा चालकों तक को समन भेजा जा रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन्हें भी समन भेजा गया है, उन्हें कानूनी सहायता प्रदान की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

