रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल व सीडीएस जनरल अनिल चौहान भी करेंगे शिरकत
संवाददाता, कोलकाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को कोलकाता में सशस्त्र बलों के तीन दिवसीय संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. यह सम्मेलन 17 सितंबर तक चलेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह भी इसमें शामिल होंगे. इस वर्ष सम्मेलन का विषय है- सुधारों का वर्ष : भविष्य के लिए परिवर्तन. इसमें सेनाओं में संस्थागत सुधार, नयी तकनीकों को अपनाने और बहु-क्षेत्रीय ऑपरेशनल तैयारियों पर विशेष जोर दिया जायेगा. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सम्मेलन सशस्त्र बलों की तकनीकी आधुनिकीकरण, गहन एकीकरण और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेशी रक्षा तकनीकों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शायेगा.संयुक्त कमांडर सम्मेलन सेना, नौसेना और वायुसेना के शीर्ष नेतृत्व का सबसे महत्वपूर्ण मंच है.
यहां सैन्य और नागरिक नेतृत्व रणनीतिक और वैचारिक स्तर पर विचार-विमर्श करता है. इस बार का सम्मेलन सुधार, परिवर्तन और ऑपरेशनल तैयारियों पर केंद्रित रहेगा. सम्मेलन के दौरान सभी रैंकों के सैनिकों और अधिकारियों के साथ इंटरैक्टिव सत्र भी होंगे, ताकि जमीनी अनुभव और व्यावहारिक चुनौतियां भी चर्चा का हिस्सा बन सकें.आज के समय में युद्ध के स्वरूप तेजी से बदल रहे हैं. ड्रोन, साइबर अटैक और हाइटेक हथियारों का इस्तेमाल बढ़ा है. ऐसे में भारतीय सेनाओं का चुस्त, आधुनिक और भविष्य के लिए तैयार रहना बेहद जरूरी है. इस कॉन्फ्रेंस में थिएटर कमांड्स जैसे बड़े सुधारों पर भी चर्चा होगी, जिससे तीनों सेनाओं का समन्वय और मजबूत होगा. विशेषज्ञों का मानना है कि यह सम्मेलन भारत की सैन्य रणनीति को नयी दिशा देगा और देश को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

