कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के कैनिंग में मीठाखाली सार्वजानिक दुर्गोत्सव समिति की पूजा इस बार चर्चा का केंद्र बनी हुई है. 42वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी इस पूजा का मुख्य आकर्षण राजस्थान के जोधपुर पैलेस की हूबहू प्रतिकृति पर तैयार मंडप है. मंडप को इस तरह सजाया गया है कि दर्शकों को ऐसा महसूस होता है जैसे वे सीधे उम्मेद भवन या मेहरानगढ़ किले में प्रवेश कर रहे हों. रंगीन कांच की नक्काशी, भव्य झूमर और शाही सजावट इसकी विशेषता हैं. मंडप में मां दुर्गा की प्रतिमा भी खास है, जिसे धान की बालियों से तैयार किया गया है. पूरे परिसर को चंदननगर की आकर्षक रोशनी से सजाया गया है. इस वर्ष का सबसे बड़ा आकर्षण लेजर शो है, जिसमें जोधपुर पैलेस का इतिहास दर्शाया जा रहा है. कैनिंग पश्चिम के विधायक परेश राम दास ने कहा, “अब हम कोलकाता जाकर पूजा नहीं देखते, बल्कि कोलकाता के लोग यहां आते हैं. हमारी पूजा लगातार जिले की सर्वश्रेष्ठ पूजा का दर्जा पा रही है.” हर साल हजारों दर्शक यहां जुटते हैं, लेकिन इस बार जोधपुर पैलेस थीम और लेजर शो की वजह से भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

