33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज कोलकाता में होगा जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन, पार्षद ने कराया है निर्माण

दीघा के बाद अब कोलकाता में भी जगन्नाथ मंदिर का निर्माण किया गया है

कोलकाता. अक्षय तृतीया के दिन दीघा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जगन्नाथ धाम का उद्घाटन किया था. दीघा के बाद अब कोलकाता में भी जगन्नाथ मंदिर का निर्माण किया गया है. इस मंदिर के निर्माण में एक तृणमूल नेता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. वह 108 नंबर वार्ड के पार्षद सुशांत कुमार घोष हैं. पिछले नवंबर में कसबा में गोलीकांड में वह बाल-बाल बच गये थे. अपराधियों की गोली से बच जाने के कारण ही क्या उन्होंने मंदिर का निर्माण कराया है, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले से मंदिर का कोई लेनादेना नहीं है. मैं एक धार्मिक व्यक्ति हूं. बचपन से ही सपना था कि जगन्नाथ मंदिर का निर्माण करूंगा. डेढ़ साल पर मंदिर के लिए जगह मिली थी. बहुत सारे लोगों का सहयोग मिला. इसके बाद ही आनंदपुर में वह मंदिर बनाने में सक्षम हुए. बता दें कि इस मंदिर में केवल भगवान जगन्नाथ की पूजा की जायेगी. भगवान बलराम व सुभद्रा की मूर्ति नहीं रहेगी. पुरी के 12 पुरोहितों को उद्घाटन के लिए बुलाया गया है. रविवार को यज्ञ कार्यक्रम हुआ है. सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के दिन मंदिर का उद्घाटन होगा. मौके पर कई नेता व टॉलीवुड के कलाकार भी मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel