संवाददाता, कोलकाता
राज्य से माॅनसून आधिकारिक तौर पर विदा हो चुका है. शुष्क मौसम में सर्दियों के इंतजार के दिन शुरू हो गये हैं. इस बीच, अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि सप्ताहांत में मौसम फिर बदल सकता है. छह जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने बताया कि इस समय दक्षिणी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में एक चक्रवात बना हुआ है. दक्षिणी बिहार में भी एक चक्रवात बना हुआ है. इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे हिंद महासागर में एक और चक्रवात बना है. यह चक्रवात सप्ताहांत में एक अवदाब में बदल सकता है. इसका असर लक्षद्वीप और केरल व कर्नाटक के तटों पर पड़ सकता है. इसका बंगाल पर सीधा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन दक्षिणी और पश्चिमी हवाओं के संपर्क में आने से दक्षिण बंगाल के छह जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. फिलहाल शुक्रवार को कहीं भी बारिश की संभावना नहीं रहेगी. शनिवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना में बारिश की संभावना जतायी गयी है. इन दोनों जिलों के साथ रविवार को पूर्व मेदिनीपुर में भी बारिश होगी.
शनिवार और रविवार को कोलकाता में हल्की बारिश हो सकती है. पूजा के बाद से दक्षिण बंगाल में तापमान में थोड़ी गिरावट आयी है. कोलकाता में पिछले कुछ दिनों से तापमान सामान्य से कम बना हुआ है. गुरुवार को पारा थोड़ा और गिरा. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

