उत्तर बंगाल के तीन जिलों में 10,000 लोगोंं के लिए सृजित होंगे रोजगार का अवसर
दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी को लेकर आयोजित की गयी सिनर्जी काॅनक्लेव
कोलकाता. उत्तर बंगाल के तीन जिलों- दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी में 3,319 करोड़ रुपये से ज़्यादा के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं और इससे उन तीन जिलों में कम से कम 10,000 लोगों के लिए रोजगार का अवसर पैदा होंगे. यह जानकारी शुक्रवार को राज्य के एमएसएमई मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने सिलीगुड़ी के दीनबंधु मंच में आयोजित कार्यक्रम में दी. गौरतलब है कि शुक्रवार को दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी जिलों के लिए सिनर्जी कांक्लेव 2025 का आयोजन किया गया. इस मौके पर माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारी भी शामिल हुए. इस सम्मेलन में राज्य सरकार की ओर से इंडस्ट्रियल इन्वेस्टर्स के लिए राज्य सरकार की अलग-अलग सुविधाओं और मदद के बारे में जानकारी दी गयी.
मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने कहा कि उत्तर बंगाल में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. इसके हिसाब से, राज्य सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट किया है. उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग में तीन हजार करोड़ से ज़्यादा का निवेश होगा. बताया गया है कि दार्जिलिंग जिले में 1,523 करोड़ रुपये, जलपाईगुड़ी जिले में 1,442 करोड़ रुपये और कलिम्पोंग जिले में 164 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. इसके अलावा, आने वाले दिनों में दूसरे सेक्टर्स, खासकर रियल एस्टेट सेक्टर में 4,700 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

