गतिरोध. हातोआड़ा कैंपस में सभी विभाग शिफ्ट करने की मांग पुरुलिया. जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के दो कैंपस—पुरुलिया शहर और हातोआड़ा—में चिकित्सा विभागों के विभाजन को लेकर इंटर्न डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इंटर्नों का कहना है कि दो अलग-अलग कैंपस में पढ़ाई और मरीजों की सेवा देने में कठिनाई होती है. रात के समय आवाजाही के दौरान सुरक्षा संबंधी समस्याएं भी बनी रहती हैं. सभी विभाग एक ही कैंपस में लाने की मांग: प्रदर्शनकारी इंटर्न डॉक्टरों की मांग है कि सभी विभागों को हातोआड़ा कैंपस में स्थानांतरित किया जाये और अस्पताल के बुनियादी ढांचे को सुधारा जाये. गुरुवार को उन्होंने सभी आउटडोर विभाग की सेवाएं बंद रखते हुए बिल्डिंग के बाहर मरीजों को सेवा दी. कुल 94 इंटर्नों ने बहिर्विभाग के बाहर प्रदर्शन किया. दी चेतावनी : पूरी बंद हो सकती हैं आउटडोर सेवाएं : इंटर्न डॉक्टरों ने कहा कि अगर जल्द समस्या के समाधान के लिए जरूरी उपयोगी कदम नहीं उठाये गये, तो वे लोग अगले दिन से आउटडोर विभाग की सेवाएं पूरी तरह बंद कर देंगे. इस बीच, सरकारी अस्पताल के मेडिकल सुपर-कम-वाइस प्रेसिडेंट डॉ सुकमल विषय ने आश्वासन दिया कि जूनियर डॉक्टरों की बातों पर चर्चा कर जल्द समाधान निकाला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

