10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोर्ड परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को पूरी तरह तैयार करने का निर्देश

काउंसिल ने स्कूलों से कहा है कि छुट्टियों के कारण सिलेबस में हुई देरी को पूरा करने के लिए ऑनलाइन क्लास और एक्स्ट्रा लेक्चर आयोजित किये जायें.

स्कूलों को काउंसिल का निर्देश कोलकाता. पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद ने बोर्ड परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को शैक्षणिक स्तर पर पूरी तरह तैयार करने के लिए सभी स्कूलों को निर्देश जारी किये हैं. पूजा की लंबी छुट्टियों के बाद अब छठ पर्व के उपरांत बुधवार, 29 अक्तूबर से स्कूल खुल रहे हैं. काउंसिल ने स्कूलों से कहा है कि छुट्टियों के कारण सिलेबस में हुई देरी को पूरा करने के लिए ऑनलाइन क्लास और एक्स्ट्रा लेक्चर आयोजित किये जायें. काउंसिल के अनुसार, 23 सितंबर से 24 अक्तूबर तक पूजा की छुट्टियां घोषित थीं. उस दौरान भी स्कूलों को अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के निर्देश दिये गये थे. अब स्कूलों को सिलेबस समय पर पूरा करने के लिए दोबारा विशेष कक्षाएं या ऑनलाइन क्लासेज कराने पर जोर दिया गया है. काउंसिल अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने बताया कि कक्षा 12वीं के छात्र मार्च 2026 में चौथे और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा देंगे. यह परीक्षा छोटे और विवरणात्मक प्रश्नों के मिश्रण पर आधारित होगी. उन्होंने कहा कि अगर स्कूल ऑनलाइन क्लास नहीं करवा रहे हैं और विद्यार्थियों को समय पर तैयार नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें परीक्षा के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. भट्टाचार्य ने बताया कि लंबे सिलेबस और सेमेस्टर प्रणाली के कारण लगातार अध्ययन जरूरी है. उन्होंने कहा : लंबी छुट्टियों की वजह से सिलेबस पूरा करने में बाधा आ रही है, इसलिए हमने सभी स्कूलों से कहा है कि वे छात्रों के लिए नियमित ऑनलाइन या अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित करें. पिछले वर्ष काउंसिल ने प्लस-टू कोर्स को चार सेमेस्टर में विभाजित किया था- कक्षा 11वीं में सेमेस्टर एक और दो, व कक्षा 12वीं में सेमेस्टर तीन और चार. काउंसिल ने मार्च में होने वाली परीक्षा के प्रश्नपत्र पैटर्न को लेकर गाइडलाइन पहले ही जारी कर दी थी. अब स्कूलों और शिक्षकों को नये सुझाव दिये गये हैं, ताकि विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र के स्वरूप से परिचित कराया जा सके. काउंसिल के एक अधिकारी ने बताया कि कई स्कूलों ने छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन क्लास करवायी थीं, जबकि कुछ स्कूलों ने ऐसा नहीं किया. सरकारी स्कूल के एक हेडमास्टर ने कहा कि उन्हें काउंसिल से ऑनलाइन क्लास को लेकर परामर्श मिला था, लेकिन छुट्टियों में कई शिक्षक और छात्र यात्रा पर थे, इसलिए कक्षाएं नहीं हो सकीं. उन्होंने बताया : अब 29 अक्तूबर से जब स्कूल पूरी तरह खुलेंगे, तो हम ट्यूटोरियल और एक्सट्रा क्लास के माध्यम से सिलेबस पूरा करवायेंगे, ताकि अभिभावकों को शिकायत का अवसर न मिले. काउंसिल ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवश्यकता पड़ने पर सेमेस्टर-1 की कक्षाएं भी ऑनलाइन मोड में शुरू की जा सकती हैं, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई व्यवधान न आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel