कोलकाता. सांस्कृतिक संबंधों व शैक्षिक अवसरों के लिए ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय संगठन, ब्रिटिश काउंसिल ने अपनी लाइब्रेरी में अपनी बहुप्रतीक्षित वार्षिक पठन सहभागिता पहल रीडिंग चैलेंज की वापसी की घोषणा की है. नौ नवंबर से आठ दिसंबर तक चलने वाले इस आयोजन में, पांच से 12 वर्ष की आयु के बच्चों को कहानियों के एक ऐसे बगीचे के माध्यम से एक समृद्ध यात्रा पर निकलने के लिए आमंत्रित किया गया है, जो जिज्ञासा, रचनात्मकता और खोज को जगाने का काम करेगी. इस वर्ष का विषय स्टोरी गार्डन रखा गया है, जो युवा पाठकों को एक ऐसी दुनिया में कदम रखने के लिए प्रोत्साहित करेगा, जहां कहानियां फूलों की तरह खिलती हैं. इससे कल्पनाशीलता, दयालुता और क्रिटिकल थिंकिंग को बढ़ावा मिलेगा. यूके रीडिंग एजेंसी की सुझायी गयी पुस्तक सूची के अनुरूप, विशेष रूप से तैयार किये गये इस संग्रह में बच्चों को जोड़ने, उनके दृष्टिकोण को व्यापक बनाने और पढ़ने के प्रति आजीवन प्रेम को पोषित करने के लिए तैयार पुस्तकें शामिल हैं. ब्रिटिश काउंसिल के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि प्रतिभागी चार सप्ताह में चार किताबें पढ़ेंगे, जिनमें छोटे (पांच-आठ वर्ष) और बड़े (नौ-12 वर्ष) एज ग्रुप उपयुक्त संग्रह उपलब्ध होंगे. बच्चे एक बार में एक किताब लेंगे और दो इंटरैक्टिव सत्रों में भी भाग लेंगे. कैंप सफलतापूर्वक पूरा होने पर, प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र और एक मेडल प्रदान किया जायेगा. पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर है. ब्रिटिश काउंसिल सांस्कृतिक संबंधों और शैक्षिक अवसरों के लिए यूके का अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो ब्रिटेन और दुनिया भर के देशों के लोगों के बीच संबंध, समझ और विश्वास का निर्माण करके शांति और समृद्धि का समर्थन करता है. साथ ही अंग्रेजी प्रशिक्षण, कला, शिक्षा और संस्कृति भी बढ़ावा देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

