कोलकाता.
हथियार व कारतूस बरामदगी मामले में राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का अभियान शनिवार को भी जारी रहा. एसटीएफ अधिकारियों ने गिरफ्तार दो कर्मचारियों को लेकर बीबीडी बाग स्थित गन शॉप में फिर अभियान चलाया. सूत्रों के अनुसार, शनिवार की सुबह को अधिकारी दोनों जयंत दत्ता व शांतनु सरकार नामक कर्मचारियों को लेकर गन शॉप पहुंचे, जहां बेचे जाने वाले कारतूस को लेकर जानकारी एकत्रित की गयीं. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह एसटीएफ ने दक्षिण 24 परगना के जीवनतला और उत्तर 24 परगना के मिनाखां के अलग-अलग इलाकों में संबंधित पुलिस थानों के साथ छापेमारी कर अवैध हथियार व कारतूस सप्लाई करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया था. अभियान में 190 कारतूस (7.65 एमएम कैलिबर के), एक डबल बैरल गन (12 बोर की, इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्टरी निर्मित) और नौ कारतूस (12 बोर के) बरामद किये थे, जिनका निर्माण आयुध कारखाने में हुआ है. एसटीएफ गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश के अलावा यह जानकारी एकत्रित करने में जुटी है कि आखिर कोलकाता के लाइसेंसी गन शॉप से निकले फैक्टरी निर्मित कारतूस गिरोह तक कैसे पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है