कोडरमा. मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्यव्यापी जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को इंडोर स्टेडियम बागीटांड स्थित तीरंदाजी खेलो इंडिया सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को मादक पदार्थों के सेवन से होनेवाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गयी. साथ ही जागरूकता को सृजनात्मक रूप से अभिव्यक्त करने के लिए निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला खेल सह पर्यटन पदाधिकारी कैलाश राम, जिला स्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ सीमा शुक्ला, जिला खेल समन्वयक अशोक कुमार तुरी, खेलो इंडिया के प्रशिक्षक मुकेश तुरी व अन्य मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

