कोलकाता.
पोस्ता और बड़ाबाजार के बड़े इलाके में अवैध पार्किंग का मुद्दा काफी पुराना है. कोलकाता नगर निगम के अधिवेशन में भाजपा पार्षदों ने बार-बार अवैध पार्किंग के आरोप लगाये हैं. पिछले महीने के मासिक अधिवेशन में भी भाजपा पार्षदों ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. विपक्ष की इस शिकायत के बाद निगम के पार्किंग विभाग के मेयर परिषद के सदस्य देवाशीष कुमार सोमवार को अचानक बड़ाबाजार की काली कृष्णा टैगोर स्ट्रीट पहुंचे. वह अवैध पार्किंग से संबंधित आरोपों की जांच करने आये थे. उनके साथ पार्किंग विभाग के चीफ मैनेजर विजय विश्वास भी थे. हालांकि, देवाशीष कुमार के इलाके में आने की खबर पहले ही सार्वजनिक हो गयी थी. वार्ड-23 के भाजपा पार्षद विजय ओझा का कहना है कि देवाशीष कुमार के आने की सूचना मिलते ही सुबह से ही अवैध पार्किंग कराने वाले लोग सचेत हो गये थे और स्थिति काफी बदली हुई दिख रही थी. देवाशीष कुमार ने वार्ड- 22 की भाजपा पार्षद मीना देवी पुरोहित के कार्यालय में बैठक की. मौके पर वार्ड-23 के भाजपा पार्षद विजय ओझा और वार्ड- 42 के तृणमूल पार्षद महेश शर्मा के साथ हावड़ा ट्रैफिक गार्ड के ओसी भी मौजूद थे. बैठक के बाद तृणमूल पार्षद महेश शर्मा ने अवैध पार्किंग के लिए भाजपा पार्षदों को जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया. तृणमूल पार्षद बार-बार भाजपा पार्षदों की ओर उंगली दिखा-दिखा कर बात कर रहे थे, जिस पर एमएमआइसी देवाशीष कुमार ने अपनी पार्टी के पार्षद को चुप रहने को कहा. लेकिन महेश शर्मा नहीं रुके. जवाब में भाजपा पार्षदों ने भी तृणमूल पार्षद पर तरह-तरह के आरोप लगाते हुए उंगली उठानी शुरू कर दी. स्थिति बिगड़ती देख देवाशीष कुमार ने दोनों तरफ के पार्षदों को डांटते हुए चुप रहने को कहा.अवैध पार्किंग की शिकायत के बारे में देवाशीष कुमार ने कहा : हम आज आये थे. मैंने देखा कि कोई समस्या नहीं है. पार्षदों ने भी कहा कि आज कोई समस्या नहीं थी. हालांकि, उन्होंने अवैध पार्किंग के आरोपों को पूरी तरह से दरकिनार नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह किसी और दिन फिर से यहां निरीक्षण के लिए आयेंगे. उन्होंने इस दौरान हावड़ा ट्रैफिक गार्ड के ओसी से भी बात की.
उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के निरीक्षण बीच-बीच में किये जायेंगे. कुमार ने बताया कि यहां पूरे दिन लोडिंग और अनलोडिंग होती है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि सब कुछ नियमों के अनुसार हो.भाजपा व तृणमूल पार्षदों में बहस
भाजपा पार्षद मीनादेवी पुरोहित ने कहा कि समस्या है. आज मेयर परिषद खुद पहुंचे थे. उन्होंने सब कुछ देखा. भाजपा पार्षद विजय ओझा ने कहा कि पता नहीं एमएमआइसी के आने की जानकारी सबको कैसे हो गयी. इसलिए सुबह से सब ठीक था. वहीं, तृणमूल पार्षद महेश शर्मा ने कहा कि यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है, जो वाममोर्चा के जमाने से जारी है. भाजपा पार्षद केवल निगम के अधिवेशन में इस मुद्दे को उठाते हैं. वे 20 साल से पार्षद हैं, लेकिन आज तक अवैध पार्किंग का हल नहीं निकाल सके. उन्होंने यह भी कहा कि अगर क्षमता से अधिक पार्किंग जोन में गाड़ियों को खड़ा किया जा रहा है, तो अवैध पैसे किसकी जेब में जा रहे हैं, इसकी भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि वह जल्द ही बड़ाबाजार की पार्किंग समस्या पर एक रिपोर्ट मेयर इन काउंसिल को सौंपेंगे. महेश शर्मा ने आरोप लगाया कि 15 फीट चौड़ी सड़क पर ट्रक और लॉरी को अवैध तरीके से यहां घुसाया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है