19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झाड़ग्राम में टोटो चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

नागरिकों और चालकों ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप कर सेवा बहाल करने की मांग की है.

आरटीओ पर मनमानी वसूली करने का लगा आरोप

72 घंटे में समाधान की दी चेतावनीखड़गपुर. झाड़ग्राम जिले में टोटो चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार सुबह से शुरू हो गयी. शहर के विभिन्न हिस्सों में चालक और मालिक एकत्र होकर नियमों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दिये. टोटो संगठनों का आरोप है कि राज्य परिवहन विभाग द्वारा टोटो के लिए अनिवार्य पंजीकरण और चालक लाइसेंस संबंधी नियम लागू किये जाने के बाद जिला आरटीओ कार्यालय मनमानी वसूली कर रहा है. चालकों के मुताबिक पुराने टोटो का पंजीकरण कराना लगभग असंभव हो गया है क्योंकि सरकारी मान्यता प्राप्त टोटो कंपनियां उपलब्ध नहीं हैं और पुराने मॉडलों के कागजात जुटाने में भारी खर्च आता है. संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि 72 घंटे के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जायेगा.

हड़ताल से जनजीवन प्रभावित बीएमएस का 48 घंटे का बंद

हड़ताल के कारण रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजार से घर लौटने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बुजुर्ग और दैनिक यात्री सबसे अधिक प्रभावित हैं. नागरिकों और चालकों ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप कर सेवा बहाल करने की मांग की है. उधर, गोपीबल्लभपुर ब्लॉक–I के टोटो चालकों ने भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के बैनर तले 48 घंटे का बंद शुरू किया है. बीएमएस ने आपातकालीन सेवाओं के लिए 5 टोटो उपलब्ध कराये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel