बशीरहाट.
बशीरहाट सहित राज्य के कई अन्य क्षेत्रों में प्रभाव रखने वाले पीरजादा खोबैब अमीन शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गये. राज्य के कई इलाकों के मुस्लिम समुदाय पर अमीन के परिवार का असर माना जाता है. उन्होंने कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा, पश्चिम बंगाल प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शुभंकर सरकार की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. खेड़ा ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि पीरजादा अमीन पश्चिम बंगाल के मशहूर परिवार से हैं. इनके परिवार का प्रभाव पश्चिम बंगाल के साथ ओडिशा व त्रिपुरा में भी है और मुस्लिम पुनर्जागरण में इनके परिवार ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. उन्होंने कहा कि पीरजादा का परिवार समाज में सौहार्द्र और शांति बनाये रखने की मिसाल है. इनके परदादा का रिश्ता कांग्रेस से रहा है और वे लोग आजादी के आंदोलन में भी जुड़े रहे थे. खेड़ा ने कहा कि हम खुशकिस्मत हैं कि राजनीति में आने के निर्णय में पीरजादा ने कांग्रेस पार्टी को चुना. हम इनका कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हैं. राज्य में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.मालूम हो कि पीरजादा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन में सक्रिय थे. साथ ही गत अप्रैल माह में ही नेताजी इंडोर स्टेडियम में ममता बनर्जी की सभा में भी हाजिर हुए थे. वह दिल्ली में अकबर रोड स्थित कांग्रेस दफ्तर में पार्टी में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है