12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किराये के मकान में चल रहा था अवैध हथियारों का कारोबार

बाहर से साधारण दिखने वाला यह मकान अंदर से अवैध हथियार फैक्टरी में बदल दिया गया था.

मौके से हथियार बनाने के उपकरण बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर के हसनपुर इलाके में पुलिस ने किराये के मकान से चल रहे अवैध हथियार निर्माण का भंडाफोड़ किया है. सोमवार देर रात हुई छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. सूत्रों के मुताबिक, एसडीपीओ अभिषेक रंजन के नेतृत्व में करीब 15 सदस्यीय पुलिस दल ने जयनगर मजिलपुर नगरपालिका के वार्ड- 6 स्थित हसनपुर में एक निर्माणाधीन मकान पर छापा मारा. बाहर से साधारण दिखने वाला यह मकान अंदर से अवैध हथियार फैक्टरी में बदल दिया गया था. बरामद सामानों में एक वेल्डिंग मशीन, करीब दो किलो गन पाउडर, एक नलीदार बंदूक और कई पुर्जे शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि मकान तीन महीने पहले किराये पर लिया गया था. गिरफ्तार आरोपियों में फिरोज गाजी, जो पहले से ही हत्या के मामले में आरोपी है और भवन पाल शामिल हैं. पुलिस का मानना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों में किया जाना था. आरोपियों से पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है. मंगलवार को दोनों आरोपियों को बारुईपुर महकमा अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की गयी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. स्थानीय लोग दहशत में हैं कि रहने के लिए किराये पर लिया गया मकान कैसे अवैध हथियार फैक्टरी में बदल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel