विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को महानगर में निकाली कन्या सुरक्षा यात्रा
कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम में मैंने उनको हराया था. अगर पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में मुझे भवानीपुर विधानसभा सीट से टिकट देती है तो यहां भी उनको हराऊंगा. साथ ही शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अगर पार्टी यहां से किसी और को भी उम्मीदवार बनाती है, तब भी वह ममता बनर्जी को हराने की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेंगे. शुभेंदु अधिकारी ने आगे कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं जब तक जीवित हूं, तब तक मैं कहता रहूंगा कि वह मुझसे हारी हैं, हारी हैं, हारी हैं. गौरतलब है कि विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को राज्यभर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं के खिलाफ दक्षिण कोलकाता में जादवपुर सांगठनिक जिले के आह्वान कन्या सुरक्षा यात्रा में शामिल हुए. जादवपुर में गरिया मोड़ से रानीकुठी मोड़ तक निकाली गयी इस रैली में हजारों की संख्या में भाजपा समर्थकों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा और हिंदुओं की सुरक्षा की मांग करते हुए लोकतंत्र की स्थापना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

