15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परीक्षा फीस अधिक लिये तो होगी कार्रवाई

स्कूलों को काउंसिल की चेतावनी. उच्च माध्यमिक के सेमेस्टर सिस्टम में नहीं चलेगी मनमानी

कोलकाता. उच्च माध्यमिक के सेमेस्टर सिस्टम में मनमानी नहीं चलेगी. उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने एक नोटिस जारी कर स्पष्ट निर्देश दिया है कि अब कोई भी स्कूल परीक्षा शुल्क के रूप में 70 रुपये से ज्यादा नहीं ले सकेंगे. साथ ही स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे इस राशि का इस्तेमाल आवंटित उद्देश्य के लिए ही करें, कहीं और नहीं. सूचना में कहा गया है कि सेमेस्टर के नाम पर अतिरिक्त फीस नहीं ली जा सकती. उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने स्कूलों को अनियमितताओं पर नकेल कसने का निर्देश दिया है. अब से उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ग्यारहवीं कक्षा के लिए सेमेस्टर फीस तय कर दी है. काउंसिल ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्कूल ग्यारहवीं कक्षा से प्रति सेमेस्टर तय फीस ले सकते हैं. कहा गया है कि यह आदेश स्कूलों में समानता लाने के लिए है. काउंसिल के सूत्रों के अनुसार, अभी तक उच्च माध्यमिक स्तर पर प्रति सेमेस्टर फीस की कोई निश्चित सीमा नहीं थी. नतीजतन, शिकायतें आ रही थीं कि हर स्कूल अलग-अलग फीस वसूल रहे हैं. कई शिकायतें मिलने के बाद उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने स्कूलों को सख्त निर्देश जारी किये हैं. यही निर्देश हर ज़िले के स्कूलों को भी दिये गये हैं. काउंसिल ने कहा है कि अगर स्कूल परिषद द्वारा निर्धारित सेमेस्टर फीस से अधिक फीस लेते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel