कोलकाता. पत्नी की हत्या करने के बाद पति सीधे जाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया. उसने यह भी बताया कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी. यह घटना दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना क्षेत्र की है. सोमवार की देर रात महिषनगर निवासी बापी गायेन नामक व्यक्ति थाने में पहुंचा और बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस उसके आवास पहुंची और वहां से उसकी पत्नी प्रियंका का शव बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने बापी को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी का सुप्रकाश नामक एक युवक के साथ विवाहेतर संबंध था. इसके चलते वह कैनिंग का घर छोड़कर महिषनगर इलाके में किराये के मकान में रहने लगा. यहां आने पर भी प्रियंका और सुप्रकाश के बीच संबंध नहीं टूटा. सुप्रकाश और प्रियंका ने उसकी हत्या की साजिश रची थी.
यही वजह है कि उसने अपने बचाव में अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उधर, पुलिस सुप्रकाश नामक व्यक्ति की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है