कल्याणी. माकपा के पूर्व पंचायत प्रधान के पति मकबूल हुसैन ने अधिक ब्याज दर पर लिये गये कर्ज को न चुका पाने के कारण आत्महत्या कर ली. घटना नदिया जिले के चापड़ा थाना क्षेत्र के गोखुरापोटा गांव में हुई. मकबूल हुसैन गांव में एक सम्मानित व्यक्ति थे, लेकिन उनकी ऐसी दुखद मौत से गांव में आक्रोश फैल गया है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कुछ महीने पहले मकबूल हुसैन ने ऊंची ब्याज दर पर कर्ज लिया था. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि गांव में एक समूह सक्रिय है, जों ऊंची ब्याज दरों पर ऋण देता है और बाद में जबरन संपत्ति हड़प लेता है. मृतक पर करीब 50,000 रुपये का कर्ज था, जिसके बदले उसकी एक बीघा जमीन छीन ली गयी. रविवार की रात कुछ लोगों ने मकबूल हुसैन को जबरन उनके घर से उठा लिया. आरोप है कि कर्ज की वसूली के नाम पर उनके साथ मारपीट की गयी. परिवार का दावा है कि इस प्रताड़ना से हताश होकर उन्होंने सोमवार को आत्महत्या कर ली.
सुसाइड नोट में अपराधियों के नाम
पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कथित अपराधियों के नाम दर्ज हैं. सोमवार सुबह जब पुलिस शव बरामद करने पहुँची, तो ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

