संवाददाता, कोलकाता
नारकेलडांगा थाना क्षेत्र के बेलियाघाटा रोड स्थित बस्तापट्टी इलाके में 29 वर्षीय महिला श्वेता प्रसाद साव की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति रोहित कुमार साव को गिरफ्तार किया है. मृतक के पिता ओम प्रसाद साव ने बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए उसके ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में दहेज के लिए श्वेता को प्रताड़ित करने और उसे बेल्ट व लोहे के रॉड से पीटे जाने का भी आरोप लगाया है.
साथ ही सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या का आरोप मृतका के पति रोहित और उसके परिजनों मीना देवी साव, रीता देवी साव और किशोरी लाल साव पर लगा है. गुरुवार को घर से बरामद श्वेता के शव को लेकर ससुराल पक्ष ने दावा किया कि उसने दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या की है, लेकिन श्वेता के पिता ओम प्रकाश प्रसाद ने इस दावे को सिरे से खारिज कर थाने में हत्या की शिकायत दर्ज करायी. रोहित का कहना था कि बुधवार को दुकान से घर लौटने पर मेघालय यात्रा रद्द करने को लेकर पत्नी से बहस हुई थी. इसके बाद श्वेता ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और कुछ देर बाद फंदे से लटकी मिली. वहीं, ओम प्रकाश का आरोप है कि बुधवार को बेटी ने फोन कर उन्हें घर बुलाया और बताया कि उसे मारा-पीटा जा रहा है. जब वे ससुराल पहुंचे, तो बेटी के मृत होने का पता चला. यह भी आरोप है कि दो बेटियां होने और बेटा न होने की वजह से भी उसे प्रताड़ित किया जाता था. गुरुवार को ही पुलिस ने रोहित का मोबाइल और अन्य सामान जब्त किया है. फोरेंसिक टीम जल्द ही घटनास्थल का निरीक्षण करेगी. अधिकारियों के अनुसार, पूरे मामले की गहन जांच जारी है और अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

