संवाददाता, हावड़ा
दुर्गापूजा में महाष्टमी की रात को हावड़ा थाना क्षेत्र के संध्या बाजार में बिहार के गोपालगंज जिले के कुख्यात अपराधी सुरेश यादव (55) की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस वारदात को दो बाइक सवार शूटरों ने अंजाम दिया था. संध्या बाजार में खचाखच श्रद्धालुओं की भीड़ होने के बावजूद ये दोनों वहां से भागने में सफल रहे. पुलिस का मानना है कि इन दोनों को सड़क के बारे में जानकारी होगी, इसलिए ये भागने में सफल रहे. हावड़ा सिटी पुलिस के साथ-साथ गोपालगंज पुलिस भी मामले की जांच कर रही है, लेकिन हत्यारे अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आये हैं. बता दें कि पिछले दिनों ही हावड़ा सिटी पुलिस की एक टीम गोपालगंज पहुंची थी. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गयी, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. हालांकि पुलिस को पूरी उम्मीद है कि जल्द ही हत्यारे पकड़ लिये जायेंगे.
जानकारी के अनुसार, सदर अंचल के ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि रंजन यादव के करीबी को मांझा थाना अंतर्गत सहलादपुर से पुलिस ने हिरासत में लिया था. पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारियां मिली हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे के करीब है. साथ ही पुलिस मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) को भी खंगाल रही है. उल्लेखनीय रहे कि गोपालगंज के कुकुरभुक्का गांव के रहने वाले सुरेश यादव की 30 सितंबर की रात करीब नौ बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

