संवाददाता, हावड़ा
. आरजी कर हॉस्पिटल की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. ऐसे में हावड़ा के डीआरएम संजीव कुमार ने भी हावड़ा ऑर्थोपेडिक रेलवे हॉस्पिटल की सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया है. श्री कुमार ने बताया कि अस्पताल में जल्द ही 10 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने का उन्होंने निर्देश दिया है. साथ ही अब अस्पताल में प्रवेश के लिए पहचान पत्र भी दिखाना होगा. यह नियम हॉस्पिटल के चिकित्सकों और कर्मचारियों पर भी लागू किया गया है. साथ ही हॉस्पिटल गेट पर आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया जायेगा. डीआरएम ने कहा कि ट्रेनों और स्टेशनों के साथ अस्पतालों और कार्यस्थलों पर भी महिलाओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. गौरतलब है कि आरजी कर की घटना के बाद हावड़ा के डीआरएम ने मंडल के सभी अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी, जिसमे यह फैसला लिया गया.
बैठक में हावड़ा मंडल के ऑर्थोपेडिक रेलवे अस्पताल में महिला डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल सहित अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई निर्णय लिये गये. महिला रोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर भी विस्तृत चर्चा हुई. डीआरएम श्री कुमार ने सुरक्षा के सभी उपायों को तत्काल लागू करने के निर्देश दिये. उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से पूरी तरह सतर्क रहने का आग्रह किया. बैठक में ही अस्पताल में मौजूद 18 सीसीटीवी कैमरों के अलावे और 10 और सीसीटीवी कैमरे लगाने का बैठक में निर्णय लिया गया.
इसके साथ ही अस्पताल में सभी स्थानों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने का निर्देश डीआरएम ने दिया. इसके साथ ही अस्पताल में दरवाजे खोलने और बंद करने के लिए क्यूआर कोडिंग प्रणाली का उपयोग किया जायेगा. साथ ही विशेषकर संवेदनशील स्थानों पर पैनिक बटन लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है