कल्याणी. नदिया जिले में मानव बालों से लदे एक ट्रक के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस ट्रक में करीब 1,500 किलोग्राम बाल लदे थे, जिनकी बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बतायी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने एक सिविक वॉलंटियर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना नकाशीपाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोलाडांगा इलाके की है, जहां ट्रक के अचानक गायब हो जाने से हड़कंप मच गया. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने लूटे गये बालों को एक सिविक वॉलंटियर के गोदाम से बरामद किया. जीपीएस व सीसीटीवी से खुला राज: जब ट्रक चालक ने मालिक को पूरी घटना की जानकारी दी, तो नाकाशीपाड़ा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. ट्रक में लगे जीपीएस ट्रैकर से पता चला कि वह ट्रक काफी देर से भोलाडांगा के एक ईंट-भट्ठे के पास खड़ा था. वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को लूट में शामिल लोगों के बारे में पुख्ता सुराग मिला. छापेमारी के दौरान पुलिस ने गोदाम से लूटे गये सभी बाल भी बरामद कर लिये.पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों सिविक वॉलंटियर मुशर्रफ हलसाना, मास्टरमाइंड हसीबुल शेख व वैन चालक चैरुद्दीन शेख को गिरफ्तार किया है. पुलिस को संदेह है कि यह कोई साधारण लूट नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह की साजिश है. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गयी है. ऐसे हुआ ट्रक का अपहरण पुलिस के अनुसार, ट्रक शनिवार रात करीब नौ बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना हुआ था. रविवार तड़के, जब ट्रक बेलडांगा के पास पहुंचा, तभी एक कार ने उसका रास्ता रोक लिया. कार से उतरे एक शख्स ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर, चालक को कार में जबरन बैठा लिया और उसे शांतिपुर इलाके में छोड़ दिया. इसके बाद अपहरणकर्ता ट्रक को भोलाडांगा के एक ईंट भट्ठे पर ले गये. वहां से बालों के बैग और अन्य सामग्री को एक वैन के जरिये सिविक वॉलंटियर के गोदाम में छिपा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

