13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पार्टी में गुटबाजी के खिलाफ अभिषेक का कड़ा संदेश, मिलजुल कर करें काम

अभिषेक ने सीएम द्वारा गठित समिति के साथ बैठक की. पुरुलिया जिले की बैठक में अभिषेक बनर्जी ने गुटबाजी को लेकर कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि सभी संगठकों को बूथ-बूथ जाना होगा. बूथ कार्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

कोलकाता.

तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बीरभूम और पुरुलिया जिले के संगठन के पदाधिकारियों को लेकर बैठक की. बैठक में तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी भी मौजूद थे. उन्होंने अनुब्रत मंडल, काजल शेख और समिति के अन्य सदस्यों के साथ बैठक की. कोर कमेटी वर्तमान में बीरभूम में संगठन का प्रभार संभाल रही है. अभिषेक ने सीएम द्वारा गठित समिति के साथ बैठक की. पुरुलिया जिले की बैठक में अभिषेक बनर्जी ने गुटबाजी को लेकर कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि सभी संगठकों को बूथ-बूथ जाना होगा. बूथ कार्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पार्टी पहले ही हर मोहल्ले में विशेष कार्यक्रम चला रही है. अभिषेक ने सरकारी परियोजनाओं के सही क्रियान्वयन के लिए मिलकर काम करने के भी निर्देश दिये. उन्होंने नेताओं को यह भी समझाया है कि पुरुलिया ज़िले में भाजपा का एक सांसद है.

हालांकि, तृणमूल और भाजपा के बीच वोटों का अंतर काफी कम है. उन्होंने यह भी समझाया कि अगर वे साथ मिलकर लड़ें तो पुरुलिया ज़िले में भाजपा को हराना संभव है. वहीं बीरभूम में भी चल रही गुटबाजी को लेकर उन्होंने कड़ा संदेश दिया. सभी को मिल कर काम करने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel