मॉनसून के साथ सक्रिय है एक चक्रवात भी, तीन दिनों के पूर्वानुमान के साथ मौसम विभाग ने जारी किया विशेष बुलेटिन
संवाददाता, कोलकाताअलीपुर मौसम विभाग ने लगातार तीन दिनों तक दक्षिण बंगाल के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. शुक्रवार सुबह से ही कोलकाता सहित जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती रही. मौसम विभाग के अनुसार माॅनसून की सक्रियता के साथ एक चक्रवात भी इस समय सक्रिय है. इसके प्रभाव से कोलकाता सहित राज्य के कई जिलों में भारी बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग ने कहा कि फिलहाल माॅनसून अक्षर रेखा बीकानेर, जयपुर, आसनसोल, कोलकाता से बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. इसके अलावा राज्य के तटवर्ती इलाके के उत्तरी भाग में एक चक्रवात भी बना हुआ है. राज्य में माॅनसूनी हवाएं सक्रिय हैं. इससे कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. अगले तीन दिनों के पूर्वानुमान के साथ एक विशेष बुलेटिन जारी किया गया है.शनिवार को बांकुड़ा, पूर्व बर्दवान, हुगली, नदिया में भारी से बहुत भारी बारिश (सात से 20 सेमी) की आशंका है. इसके अलावा पश्चिम बर्दवान, पुरुलिया, पश्चिम मेदिनीपुर, मुर्शिदाबाद, बीरभूम, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में भी भारी बारिश हो सकती है. रविवार को पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर में भारी से अति भारी बारिश की आशंका है. शेष सभी जिलों में छिटपुट भारी बारिश हो सकती है. सोमवार को पुरुलिया, बीरभूम, पश्चिम बर्दवान, मुर्शिदाबाद के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका है. दक्षिण बंगाल के जिलों में गुरुवार तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

