कोलकाता/ बर्दवान/पानागढ़
. दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मुख्य आरोपी को बुधवार को सुबह पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. उसका नाम चंदन मल्लिक बताया गया है. घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी चंदन बर्दवान स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर अन्य राज्य में भागने की फिराक में था. ध्यान रहे कि दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर थाना क्षेत्र में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के एक और आरोपी को पुलिस तलाश रही है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि कोलकाता के हरदेवपुर में गैंगरेप किया गया था. गत पांच सितंबर को युवती को उसके जन्मदिन पर कोलकाता के रिजेंट पार्क स्थित एक फ्लैट में ले जाया गया. आरोप के अनुसार वहां चंदन व उसका साथी दीप ने मिल कर युवती से गैंगरेप किया. घटना के बाद पीड़िता की ओर से थाने में शिकायत की गयी. उसके बाद से दोनों आरोपी फरार थे. उनमें से मुख्य आरोपी चंदन मल्लिक को पुलिस ने बर्दवान स्टेशन से दबोच लिया. दूसरे आरोपी को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है. पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि अभियुक्त ने बर्दवान स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर दूसरे राज्य में भागने की योजना बनायी थी, जिसे पुलिस टीम ने नाकाम कर दिया. पुलिस सूत्रों की मानें, तो पीड़िता हरदेवपुर थाना क्षेत्र की निवासी है. कुछ माह पहले ही युवती की चंदन से मुलाकात हुई थी. युवती को आरोपी ने अपना परिचय दक्षिण कोलकाता की मुख्य पूजा कमेटी के कर्ता-धर्ता के रूप में दिया था.फिर आरोपी ने युवती को अपने दोस्त दीप से भी मिलवाया था. आरोपी ने अपनी पूजा कमेटी से युवती को जोड़ने का वादा किया और दोनों में करीबी बढ़ती गयी. सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद से थाने में शिकायत के बाद हरिदेवपुर थाने में केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों को तलाश रही थी. जांच अधिकारी ने विभिन्न स्रोतों के जरिये पता किया कि मुख्य आरोपी चंदन मल्लिक बर्दवान रेलवे स्टेशन पर है. फिर पुलिस टीम ने स्टेशन पर पहुंच कर उसे दबोच लिया. उसे गिरफ्तार कर कोलकाता ले जाया गया है.
गिरफ्तार आरोपी को 19 तक पीसी : अलीपुर कोर्ट ने हरिदेवपुर में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में गिरफ्तार चंदन मल्लिक को 19 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. चंदन मलिक के वकील राजू गांगुली ने कोर्ट में कहा कि आरोपी पर बलात्कार के अलावा अपहरण का भी आरोप है. उन्होंने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल जुटाने का अनुरोध किया. वकील ने यह भी कहा कि पीड़िता पर कोई बल प्रयोग नहीं किया गया था और घटना के पीछे त्रिकोण प्रेम और साजिश की संभावना है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक और व्यक्ति शामिल है, जो अभी फरार है. चंदन मलिक को हिरासत में लेकर उसकी पूछताछ जारी रहेगी. अदालत ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद उसे 19 सितंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

