बारासात. उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम में रविवार देर रात हुए बम विस्फोट कांड में नया खुलासा हुआ है. हादसे में मारे गये युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले सच्चिदानंद मिश्रा (25) के रूप में हुई है. पुलिस की प्राथमिक जांच में त्रिकोणीय प्रेम संबंध और हत्या की साजिश की कड़ी सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक, रविवार रात 12 बजकर 57 मिनट पर मध्यमग्राम हाइस्कूल के सामने जोरदार विस्फोट हुआ. धमाका इतना भीषण था कि सच्चिदानंद के हाथ और पैर उखड़ गये और वह बुरी तरह घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार, मरने से पहले युवक ने कबूल किया कि वह खुद ही बैग में बम लेकर आया था, जिसे उसने आइइडी से तैयार किया था. शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि वह मध्यमग्राम की एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध में था. उसका इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी इसकी पुष्टि करता है. माना जा रहा है कि सच्चिदानंद अपनी प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाना चाहता था और उसी मकसद से बम लेकर यहां पहुंचा था. एसपी प्रतीक्षा झाड़खड़िया ने बताया कि मृतक का महिला से संपर्क सोशल मीडिया के जरिए हुआ था. वह पहले भी कई बार मध्यमग्राम आ चुका था. जांच में सामने आया है कि महिला के पति से उसका विवाद चलता था. पुलिस को शक है कि हत्या की साजिश में महिला की भी भूमिका हो सकती है. फोरेंसिक टीम का मानना है कि युवक ने आइटीआइ की पढ़ाई के दौरान विस्फोटक बनाने की तकनीक सीखी थी. उसने पेन जैसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से आइइडी तैयार किया था, जो गलती से दब जाने के कारण फट गया. घटनास्थल से बरामद नमूनों की जांच में भी आइइडी के इस्तेमाल की पुष्टि हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य पुलिस की एसटीएफ और एनआइए ने जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

