11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जर्मन कंपनी के लिए चार हाइब्रिड जहाज बनायेगा जीआरएसई

इस दौरान दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी समेत अन्य लाेग मौजूद रहे. जीआरएसई द्वारा बनाये जाने वाले जहाज 120 मीटर लंबे और 17 मीटर चौड़े होंगे

कोलकाता. गार्डनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) ने जर्मनी की शिपिंग कंपनी कार्स्टन रेडर के साथ 62.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अनुबंध किया है. इस समझौते के तहत जीआरएसई को चार हाइब्रिड बहुउद्देश्यीय जहाजों का निर्माण करना है. इसके अलावा, अनुबंध में दो और जहाज बनाने का विकल्प भी शामिल है. केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ उपक्रम जीआरएसई की ओर से शनिवार को बताया गया है कि यह समझौता जीआरएसई के कोलकाता यार्ड में पहले से चल रहे 7,500 डेडवेट टन (डीडब्ल्यूटी) क्षमता वाले बहुउद्देश्यीय जहाज निर्माण परियोजना का विस्तार है. इस अनुबंध पर जीआरएसई के निदेशक (शिपबिल्डिंग) कमांडर शांतनु बोस (सेवानिवृत्त) और कार्स्टन रेडर के प्रबंध निदेशक थॉमस रेडर ने हस्ताक्षर किये. इस दौरान दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी समेत अन्य लाेग मौजूद रहे. जीआरएसई द्वारा बनाये जाने वाले जहाज 120 मीटर लंबे और 17 मीटर चौड़े होंगे. इनमें बैटरी-सहायता प्राप्त हाइब्रिड प्रणोदन प्रणाली होगी, जिससे ईंधन दक्षता बढ़ेगी और पर्यावरणीय मानकों का पालन सुनिश्चित होगा. यह डिजाइन अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) के डिकार्बोनाइजेशन लक्ष्य से भी मेल खाता है. ये जहाज 7,500 टन तक का माल एक ही होल्ड में ले जाने में सक्षम होंगे.

इनमें थोक, सामान्य और प्रोजेक्ट कार्गो लोड किया जा सकेगा. कंटेनरों को हैच कवर पर भी रखा जा सकेगा. सबसे खास बात यह होगी कि ये जहाज पवन ऊर्जा क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए डेक पर बड़े पवन चक्की के ब्लेड भी ले जा सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel