प्रिंसेप घाट स्टेशन पर हुई हत्या का मामला
हावड़ा/कोलकाता. चितपुर रेलवे पुलिस ने चक्र रेलवे के प्रिंसेप घाट स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक युवक की हत्या के मामले का खुलासा किया है. इस घटना में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चितपुर रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार को बड़ाबाजार स्टेशन से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों के नाम मोहम्मद अरमान, बकीबुल मंडल उर्फ छोटू, राहुल मंडल उर्फ मिलन और राजा मिश्रा हैं. गिरफ्तार लोगों में मुख्य आरोपी अरमान है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला है कि हावड़ा निवासी अरविंद मंडल की शनिवार दोपहर पैसे चोरी की घटना को लेकर हुए विवाद में हत्या कर दी गयी थी. पुलिस का दावा है कि हत्या के सभी आरोपी स्टेशन के प्लेटफार्म पर रहते हैं. घटना से एक दिन पहले, चारों ने प्रिंसेप घाट स्टेशन पर अरविंद के साथ शराब पी थी. आरोपियों का कहना है कि उसी दौरान अरमान नामक आरोपी का पैसा और मोबाइल चोरी हो गया. अरमान का शक अरविंद पर था. इसके बाद, शनिवार सुबह चारों उसी जगह मिले. वहां शराब पीते हुए, उन्होंने अरविंद से बदला लेने की योजना बनायी. शनिवार दोपहर चारों प्रिंसेप घाट स्टेशन पर गये, वहां अरविंद, प्लेटफार्म पर सो रहा था. अरमान ने मौका पाकर सो रहे अरविंद की गर्दन में चाकू घोंप दिया. इसके बाद वह फरार हो गया. स्थानीय लोगों और सूत्रों के जरिए रेलवे पुलिस को पता चला कि इस घटना के पीछे अरमान का हाथ है. इसके बाद, रेलवे पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

