8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धमकी के बावजूद राज्यपाल बेखौफ पहुंचे डेकर्स लेन, की लोगों से बात

उन्होंने धमकी मिलने के कुछ ही घंटों बाद अपनी जेड-प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी छोड़ दी.

कोलकाता. राज्यपाल सीवी आनंद बोस शुक्रवार को कोलकाता की गलियों में नजर आये. वह एस्प्लेनेड स्थित डेकर्स लेन में पहुंचे. सिक्योरिटी एजेंसियां एक धमकी भरे ईमेल की जांच करने में जुटी हैं, जिसमें उनकी जान को निशाना बनाकर ‘संभावित ब्लास्ट’ की चेतावनी दी गयी थी. धमकी के बावजूद राज्यपाल को व्यस्त डेकर्स लेन में आम लोगों से बातें करते देखा गया. उन्होंने धमकी मिलने के कुछ ही घंटों बाद अपनी जेड-प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी छोड़ दी. राज्यपाल ने रवींद्रनाथ टैगोर के मशहूर साहसिक गीत से प्रेरणा लेकर ‘एकला चलो रे’ नाम का एक प्रोग्राम शुरू किया. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब सुरक्षा एजेंसियां एक धमकी भरे ईमेल की जांच कर रही हैं, जिसमें उनकी जान को निशाना बनाकर ‘संभावित ब्लास्ट’ की चेतावनी दी गयी है. श्री बोस ने कहा कि पश्चिम बंगाल दो बड़ी चुनौतियों, हिंसा और भ्रष्टाचार का सामना कर रहा है और उन्होंने राज्य की स्थिरता और शासन को बहाल करने के लिए मजबूत और सक्रिय कार्रवाई’ की जरूरत पर जोर दिया. राज्यपाल ने डेकर्स लेन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा- हिंसा और भ्रष्टाचार से निपटने के लिए राज्य की स्थिरता और शासन को बहाल करने के लिए मज़बूत और सक्रिय कार्रवाई होनी चाहिए. कोलकाता के लोक भवन के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में गवर्नर के रुख के बारे में विस्तार से बताया गया है. स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर के पोस्ट में लिखा है, ईमेल पर बड़ी धमकी मिलने के बाद गवर्नर ने अपनी सिक्योरिटी टीम के बिना कोलकाता की सड़कों पर घूमने का फैसला किया है. उनको पश्चिम बंगाल के लोगों पर पूरा भरोसा है, जो शांति भंग करने या हिंसा करने की किसी भी कोशिश को नाकाम करने में सक्षम हैं. गुरुदेव का गाना ””””जोदी तोर डाक सुने केउ ना आसे तोबे एकला चलो रे…”””” से प्रेरणा लेकर राज्यपाल हमेशा ही सही रास्ते पर डटे रहते हैं और आम लोगों की बातें सुनते हैं. वह कहते हैं कि ड्यूटी निभाने में कोई भी चीज़ मुझे प्रभावित नहीं करती. वैसे बंगाल पुलिस और सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (सीआरपीएफ) ने भी लोक भवन में निगरानी बढ़ा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel