18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेयू : उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में खामियों पर सरकार ने मांगी रिपोर्ट

जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) में पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में कथित खामियों को लेकर बवाल मचा हुआ है.

संवाददाता, कोलकाता

जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) में पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में कथित खामियों को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस पर शिक्षा विभाग ने जादवपुर विश्वविद्यालय से रिपोर्ट मांगी है. इस मामले को लेकर सोमवार को विभाग के छात्रों ने कथित खामियों के विरोध में विभाग के एक पूर्व प्रमुख के दरवाजे पर ताला लगा दिया था. प्रदर्शनकारी छात्रों ने सोमवार दोपहर को विभाग के पूर्व प्रमुख सांतवन चट्टोपाध्याय और सहायक प्रोफेसर अभिषेक दास के कमरे का दरवाजा बंद कर विरोध दिखाया.

यह बात सामने आने के बाद कि दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में एक पेपर का कथित तौर पर मूल्यांकन नहीं किया गया, विभाग में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य उच्च शिक्षा विभाग ने पत्रकारिता और जनसंचार छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में कथित गड़बड़ियों को लेकर जादवपुर विश्वविद्यालय से रिपोर्ट मांगी है. कुलपति से मुलाकात करने वाले जेयू शिक्षकों ने कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से कहा है कि सभी छात्रों की स्क्रिप्ट का मूल्यांकन बाहरी परीक्षकों से कराया जाये, ताकि इस मसले को हल किया जा सके. हालांकि छात्रों ने अभी तक कमरे का ताला नहीं खोला है और छात्र मांग कर रहे हैं कि विश्वविद्यालय द्वारा जिन दो शिक्षकों को दोषी ठहराया गया है, उन्हें निलंबित किया जाये. इस विषय में जेयूटीए के सचिव पार्थ प्रतीम राय ने कहा कि छात्र जांच के नतीजे का इंतजार करने को तैयार नहीं हैं और खुद तय कर रहे हैं कि किसे निलंबित किया जायेगा, यह अस्वीकार्य है. हमने वीसी से कहा है कि शिक्षक खुद को मूल्यांकन की जिम्मेदारी से मुक्त करना चाहते हैं.

हम चाहते हैं कि आरोपों के बाद विश्वविद्यालय सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाहरी परीक्षकों से कराये.

उच्च शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमें विश्वविद्यालय की रिपोर्ट का इंतजार है. इसके बाद सही निर्णय लिया जायेगा. इस मुद्दे पर चर्चा करने और गतिरोध को हल करने के लिए स्टडी बोर्ड की बैठक बुलायी गयी है. वहीं, छात्रों का प्रदर्शन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें