21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरोपियों को बचा रही सरकार, भाजपा सत्ता में आयी तो सभी होंगे अरेस्ट : शुभेंदु

विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरजी कर अस्पताल की डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म के विरोध में चलाये गये नबान्न अभियान के दौरान राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.

संवाददाता, कोलकाता

विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरजी कर अस्पताल की डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म के विरोध में चलाये गये नबान्न अभियान के दौरान राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार इस घटना के बाकी आरोपियों को बचा रही है. अधिकारी ने कहा कि इस जघन्य अपराध की साजिश में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी तभी संभव होगी, जब बंगाल से ममता बनर्जी की सरकार हटायी जायेगी.

उन्होंने दावा किया कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद ही सभी आरोपी जेल में होंगे. कोलकाता के बीच शहर में तीन घंटे तक चले धरने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने नबान्न अभियान वापस लेने की घोषणा की. पार्क स्ट्रीट-जवाहर लाल नेहरू रोड चौराहे पर प्रदर्शन खत्म करते हुए अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय पीड़िता की मां के अस्पताल में भर्ती होने और अन्य कारणों से लिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया, जिसमें पीड़िता की मां के माथे पर चोट आयी. अधिकारी ने कहा : पीड़िता के माता-पिता मेरे आमंत्रण पर रैली में शामिल हुए थे, इसलिए उनकी देखभाल करना मेरा कर्तव्य है. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को लोकतंत्र और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति असम्मानजनक बताया और कहा कि आंदोलन के अगले चरण की घोषणा बाद में की जायेगी.

शुभेंदु पीड़िता के घायल माता-पिता से मिलने अस्पताल भी गये. उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां की हालत बहुत गंभीर है, जबकि पिता की हालत थोड़ी बेहतर है. उन्होंने कहा कि आज के लिए धरना वापस लिया जा रहा है, लेकिन भाजपा नेतृत्व और अन्य हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद अगले आंदोलन पर फैसला लिया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि धरना इसलिए भी वापस लिया गया क्योंकि जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट और अभया मंच जल्द ही एक और आंदोलन शुरू करने वाले हैं और भाजपा चाहती है कि वे अपनी लड़ाई जारी रखें. अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई की वीडियो क्लिप दिखाते हुए कहा कि वे कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा और अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि रैली के दौरान माता-पिता को खत्म करने की साजिश रची गयी थी, क्योंकि उन्होंने सरकार की बात मानने से इनकार कर दिया था और अपनी बेटी के लिए न्याय की लड़ाई जारी रखी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel