22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइकिल के टायर से 1.02 करोड़ रुपये का सोना बरामद

मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 119वीं वाहिनी के जवानों ने खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हासिल की है.

816.41 ग्राम सोने के सात बिस्कुटों को छिपाकर ले जा रहा था तस्कर

संवाददाता, कोलकाता.

मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 119वीं वाहिनी के जवानों ने खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हासिल की है. साइकिल के आगे वाले टायर में छिपाया गया 816.41 ग्राम सोना बरामद किया गया है. सात सोने के बिस्कुट की बाजार कीमत लगभग 1.02 करोड़ रुपये (1,02,40,230 रुपये) बतायी गयी है. हालांकि इस दौरान संदिग्ध तस्कर मौके से भागने में सफल रहा.

बीएसएफ के अनुसार, बुधवार को 119वीं वाहिनी को सूचना मिली थी कि एमएसपुर सीमा चौकी क्षेत्र से एक स्थानीय व्यक्ति सोने की तस्करी की कोशिश कर सकता है. सूचना के आधार पर जवानों ने सीमा क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी. दोपहर करीब 2:56 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति साइकिल के साथ सीमा की ओर बढ़ता दिखायी दिया. जब उसे रोका गया और जवानों ने साइकिल की तलाशी ली, तो आगे वाले टायर को असामान्य रूप से कठोर पाया गया. शक गहराते ही जवानों ने गहन जांच शुरू की, लेकिन इसी बीच संदिग्ध व्यक्ति साइकिल छोड़कर घनी आबादी वाले क्षेत्र की ओर फरार हो गया.

बीएसएफ जवानों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन तस्कर का कोई सुराग नहीं मिला. बाद में साइकिल के टायर को खोलने पर उसके भीतर से सात सोने के बिस्कुट बरामद किए गए. बरामद सोने को विधिक कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसी को सौंप दिया गया है.

बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी रोकने के लिए बल पूरी तरह सक्षम और प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि सोने या किसी भी प्रकार की तस्करी की सूचना बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन-14419 या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 पर भेजी जा सकती है. पुख्ता सूचना देने वालों को उपयुक्त पुरस्कार दिया जायेगा और उनकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel