19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाटपाड़ा में इलाका दखल को लेकर हुई थी गणपत की हत्या, अब तक सात गिरफ्तार

उत्तर 24 परगना जिले की भाटपाड़ा नगरपालिका के 14 वार्ड के सुअरमारी इलाके में गत 14 अगस्त की रात गणपत सिंह की गोली मार कर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने अबतक सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

देर रात एक और आरोपी हुआ अरेस्ट संवाददाता, भाटपाड़ा . उत्तर 24 परगना जिले की भाटपाड़ा नगरपालिका के 14 वार्ड के सुअरमारी इलाके में गत 14 अगस्त की रात गणपत सिंह की गोली मार कर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने अबतक सात लोगों को गिरफ्तार किया है. सोमवार रात राजेश बासफोड़ को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद गिरफ्तार होनेवालों की संख्या सात हो गयी है. मंगलवार को डीसी नॉर्थ गणेश विश्वास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शिकायत के आधार पर अब तक पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से चार आग्नेयास्त्र भी बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि इलाके दखल की लड़ाई में ही यह हत्या हुई है. इससे पहले, पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था. इनके नाम सनी दास, अर्जुन चौहान, विजय पासवान, अनिल हारी, श्रवण हारी, लक्ष्मण चौधरी और राजेश बासफोड़ हैं. इनके पास से चार हथियार बरामद किये गये थे. प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि इलाका दखल को लेकर ही यह हत्या हुई थी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों में से राजेश को सोमवार रात को गिरफ्तार किया था. उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. अन्य आरोपी 10 दिनों की पुलिस हिरासत में हैं. गिरफ्तार सभी कांकीनाड़ा और आसपास के निवासी हैं. आरोपी किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं या नहीं, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें