15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह लोग अरेस्ट

पुलिस ने अभियान चला कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

कोलकाता. बांग्लादेश से लगी सीमा क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं. बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर इन गिरोहों से फर्जी आधार कार्ड बना रहे हैं. इस तरह के आरोप काफी समय से लग रहे थे. इस बीच, पुलिस को मुर्शिदाबाद में बांग्लादेश सीमा पर फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एक गिरोह की जानकारी मिली. पुलिस ने अभियान चला कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है. बड़ी संख्या में फर्जी आधार कार्ड बरामद किये गये हैं. मुर्शिदाबाद पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में रानीनगर, सागरपाड़ा और जलंगी थाना क्षेत्रों से छह लोगों को गिरफ्तार किया. रानीनगर थाना क्षेत्र से अबू सुफियान, रफीकुल इस्लाम और जमालुद्दीन शेख नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दूसरी ओर, एक पुराने मामले में गफ्फार अली से पूछताछ के बाद शब्बीर अहमद नामक एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया. जलंगी थाना क्षेत्र से महबुल इस्लाम नामक एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों के पास से पांच लैपटॉप, तीन प्रिंटर मशीन, पांच रेटिना स्कैनिंग मशीन, तीन फिंगरप्रिंट मशीन, एक रबर फिंगरप्रिंट मशीन और एक वेब कैमरा बरामद किया गया है. गिरफ्तार लोगों के पास से बड़ी संख्या में फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह में कोई और शामिल है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel