22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदिया : जिला जज की निगरानी में आयोजित होगा गाजन उत्सव

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने जिला जज को नदिया में गाजन उत्सव की निगरानी की जिम्मेदारी दी है.

कोलकाता. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने जिला जज को नदिया में गाजन उत्सव की निगरानी की जिम्मेदारी दी है. अब से, कालीगंज पुलिस स्टेशन के ओसी त्योहार समाप्त होने तक हर तीन दिन में जिला जज को रिपोर्ट करेंगे. ऐसा ही आदेश शुक्रवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने दिया है.

गौरतलब है कि नदिया के कालीगंज स्थित एक शिव मंदिर को लेकर विवाद पैदा हुआ है, आरोप है कि उक्त मंदिर में अनुसूचित जाति के लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं थी. अंततः हाइकोर्ट के आदेश पर अनुसूचित जाति के लोगों ने वहां पूजा-अर्चना की. लगभग सात पीढ़ियों के बाद अनुसूचित जाति के लोगों को पूजा करने का अवसर मिला. अब कुछ दिनों में गाजन उत्सव आने वाला है और पिछड़ी जाति के लोगों ने इसमें शामिल होने की अनुमति देने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी. हाइकोर्ट ने उन्हें इसमें शामिल होने की अनुमति दे दी है. साथ ही अदालत ने उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिये. हाइकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि यदि वहां कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है तो जिला जज सीधे जिले के पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने का निर्देश देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel