12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गदखाली में यात्रियों से भरी नाव नदी में फंसी

उन्होंने पानी में कूदे यात्रियों को तुरंत दूसरी नाव में सुरक्षित निकाल लिया.

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के गोसाबा-बासंती के गदखाली में सोमवार शाम बड़ा हादसा टल गया. यात्रियों से भरी एक इंजनचालित भुटभुटी नाव अचानक नदी के बीचों-बीच रेत पर अटक गयी. घटना के बाद नाव में अफरातफरी मच गयी. कई यात्री घबराकर चीखने-चिल्लाने लगे, जबकि कुछ डर के मारे नदी में कूद पड़े. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस समय नदी में पानी कम था, लेकिन बहाव तेज था. स्थिति गंभीर देख पास की दूसरी नावों के चालक मदद के लिए आगे आये. उन्होंने पानी में कूदे यात्रियों को तुरंत दूसरी नाव में सुरक्षित निकाल लिया. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाव में क्षमता से अधिक यात्रियों को सवार कराया गया था. उनका कहना है कि गोसाबा-गदखाली मार्ग पर रोजाना इसी तरह नियमों की अनदेखी कर यात्रियों की आवाजाही करायी जाती है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel