22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगनबाड़ी व आशाकर्मियों को फंड आवंटन की प्रक्रिया शुरू

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्य में सेवारत आंगनबाड़ी व आशाकर्मियों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 10-10 हजार रुपये का अनुदान देने घोषणा के अनुरूप राज्य सरकार ने शुक्रवार से इन्हें फंड आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी.

स्मार्टफोन खरीदने के लिए आंगनबाड़ी व आशाकर्मियों को 10-10 हजार : सीएम

संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्य में सेवारत आंगनबाड़ी व आशाकर्मियों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 10-10 हजार रुपये का अनुदान देने घोषणा के अनुरूप राज्य सरकार ने शुक्रवार से इन्हें फंड आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी. शुक्रवार को महानगर के शेक्सपीयर सरणी में कालीपूजा पंडाल का उद्घाटन करने के बाद एक सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के आंगनबाड़ी व आशाकर्मी काफी अच्छा काम कर रही हैं. उनसे राज्य के लाखों लोगों को फायदा होता है, इसलिए राज्य सरकार की ओर से ईनाम के तौर पर उन्हें स्मार्टफोन खरीदने के लिए 10-10 हजार रुपये प्रदान किये जा रहे हैं, ताकि वे और बेहतर तरीके से काम कर सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि शुक्रवार से हर आंगनबाड़ी व आशाकर्मी के बैंक अकाउंट में स्मार्टफोन खरीदने के लिए 10 हजार रुपये ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत ने कहा कि राज्य में कुल एक लाख पांच हजार आंगनबाड़ी और लगभग 72 हजार आशाकर्मियों को यह अनुदान दिया जा रहा है. उनके लिए राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग, महिला और बाल विकास, समाज विकास विभाग ने पहल शुरू की है. इस योजना के लिए राज्य सरकार ने 200 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं.

जलजमाव में करंट से मरने वालों के परिजनों को सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री ने महानगर में हाल ही में हुई बारिश के कारण जमे पानी में करंट लगने व दार्जिलिंग में भूस्खलन और बाढ़ से मरने वाले 14 लोगों के परिजनों के एक-एक सदस्य को होम गार्ड वॉलंटियर के रूप में नौकरी प्रदान की. शुक्रवार को महानगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने करंट लगने से मरने वाले लोगों के परिवार के 11 सदस्यों व उत्तर बंगाल के तीन लोगों को नौकरी का नियुक्ति पत्र प्रदान किया.

राहत व बचाव कार्य करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने जलपाईगुड़ी जिले में आयी भयानक बाढ़ से निबटने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, फायर डिपार्टमेंट, हेल्थ डिपार्टमेंट, वन विभाग, बिजली वितरण कंपनी के अभूतपूर्व प्रयासों को पहचान देने के लिए राज्य सरकार के कई अधिकारियों और कर्मचारियों को वर्चुअली सम्मानित भी किया. इस मौके पर सिविल डिफेंस वॉलंटियर अजीत राय, फूलबाड़ी फायर स्टेशन के स्टेशन ऑफिसर राजीव कुंडु, फुलिया वाइल्डलाइफ स्क्वाड के फॉरेस्ट गार्ड बंकिम मंडल, सहित अन्य को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel