कल्याणी. वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट से धमका रहा था आरोपी नदिया की गृहिणी से फर्जी अकाउंट से हुई दोस्ती कल्याणी. सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती एक गृहिणी के लिए मुसीबत का कारण बन गयी. नदिया जिले के धानतला थाना अंतर्गत डौला गांव के एक युवक ने फर्जी नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर पहले महिला से दोस्ती की और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी प्रताप सरकार ने सोशल मीडिया पर किसी और की पहचान का उपयोग कर एक फर्जी प्रोफाइल बनायी थी. उसी फर्जी प्रोफाइल के जरिये वह धानतला की एक गृहिणी के संपर्क में आया. धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला बढ़ा और दोनों के बीच वीडियो कॉल पर भी बातचीत होने लगी. वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट लेकर धमकाया : गृहिणी को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वीडियो कॉल के दौरान आरोपी उसका स्क्रीनशॉट ले रहा है. कुछ ही समय बाद प्रताप सरकार ने महिला को इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोपी ने महिला से अपनी मांगें मनवाने की कोशिश की. जब महिला को इस ब्लैकमेलिंग का अहसास हुआ, तो उसने साहस जुटाकर धानतला थाना में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने बुधवार सुबह प्रताप सरकार को डौला गांव से गिरफ्तार कर लिया. न्यायालय में पेश, हिरासत में लिया गया आरोपी: पुलिस ने आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच रानाघाट उपजिला न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पूछताछ के लिये पुलिस हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

