11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

72 लाख की साइबर धोखाधड़ी मामले में जालसाज गिरफ्तार

वह मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के आजाद चौक का निवासी है.

गिरफ्तार आरोपी के अकाउंट में गये थे धोखाधड़ी के रुपये कोलकाता. विधाननगर के नारायणपुर थाने की पुलिस ने इलाके में 72 लाख की साइबर धोखाधड़ी के मामले में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम सनी विरहा उर्फ राजा है. वह मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के आजाद चौक का निवासी है. उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर तीन दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कोलकाता लाया गया. मंगलवार को उसे बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. शिकायतकर्ता का नाम दीप कुमार नाथ है. दीप ने शिकायत दर्ज करायी कि उसे इंवेस्टमेंट के नाम पर मोटी कमाई का झांसा देते हुए साइबर जालसाजों ने ठगी की. बताया जाता है कि जालसाजों ने शख्स से ऑनलाइन एक एप के माध्यम से निवेश का झांसा दिया. जालसाज के झांसे में आकर पीड़ित 72 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया. उसने मोटी रकम निवेश कर दिया, लेकिन न ही उसे कोई रिटर्न मिला और न ही उसके पैसे मिले. बाद में जालसाजों ने उससे संपर्क करना ही बंद कर दिया. गत 11 फरवरी को मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि धोखाधड़ी की गयी धनराशि कई बैंक खातों में गयी थी, जिसमें मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का एक शख्स भी है. इसके बाद विधाननगर पुलिस ने उक्त अकाउंट के माध्यम से व्यक्ति की जानकारी हासिल की. फिर उसे छिंदवाड़ा जिले के आजाद चौक में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel