हावड़ा. रेलवे सुरक्षा बल ने एक शख्स को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम तीर्थंकर मित्रा (58) है. मंगलवार को आरोपी को हावड़ा मंडल के ओल्ड डीआरएम बिल्डिंग से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के वक्त वह खुद को रेलवे अधिकारी बताकर अपने मंसूबों को अंजाम देने में लगा था. जानकारी के अनुसार उसने स्वरूप दास (33) नामक एक शख्स को नौकरी दिलाने के लिए डीआरएम बिल्डिंग में बुलाया था. दक्षिण 24 परगना के रहने वाले स्वरूप दास से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे में नौकरी के बदले उनसे दो लाख रुपये का डिमांड दलाल तीर्थंकर को दिया था. आरपीएफ ने आरोपी के पास से एक फर्जी रिपोर्टिंग-कम-ज्वाइनिंग फॉर्म, हाजिरी रजिस्टर, रेलवे स्थापना नियमों सहित कई दस्तावेज जब्त किये हैं. गिरफ्तार आरोपी को जीआरपीएस, हावड़ा को सौंप दिया गया और रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार को जानकारी मिली थी कि एक शख्स रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोगों के साथ हावड़ा की ओल्ड डीआरएम बिल्डिंग में देखा गया है. उसके बाद वह अपने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार आरोपी दलाल तीर्थंकर ने मंगलवार को नौकरी के इच्छुक स्वरूप दास को दो लाख रुपये के साथ हावड़ा डीआरएम बिल्डिंग में बुलाया था. इस दिन स्वरूप को रेलवे में ज्वाइंनिंग लेटर मिलने वाला था. बताते हैं कि पकड़े जाने के वक्त वह मंडल भवन के एक कोने में चेयर लगा कर बैठा हुआ था. उसने स्वरूप से बाकायदा रिपोर्टिंग-सह-ज्वाइनिंग फॉर्म भी भरवाया. वह रेलवे अधिकारी लगे, इसके लिए अपने पास कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर और रेलवे नियमों से संबंधित एक पुस्तक भी रखे हुए था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

