कोलकाता. पार्क स्ट्रीट में स्थित एक कंपनी के अकाउंटेंट को व्हाट्सऐप मैसेज कर खुद को कंपनी का निदेशक बता कंपनी के अकाउंट से 1.55 करोड़ रुपये अन्य अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेने वाले गिरोह के चौथे सदस्य को पुलिस ने नासिक से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम योगेश सूर्यवंशी (39) बताया गया है. उसे महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि इसके पहले इस गिरोह के तीन अन्य सदस्य वी संजय कुमार, जबीर अली और अमित चौहान नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में योगेश के नाम का पता चला, जिसके बाद नासिक से उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि इस व्यक्ति ने धोखाधड़ी की राशि को विभिन्न अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए किराये पर अकाउंट का जुगाड़ किया था. इन सभी से पूछताछ कर धोखाधड़ी की राशि को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

