कोलकाता. प्रदेश भाजपा ने चार सांगठनिक जिलों के नये अध्यक्षों के नामों की घोषणा की है. नये प्रदेश अध्यक्ष के चयन से पहले 39 सांगठनिक जिलों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गयी थी. केवल दार्जिलिंग, बनगांव, बैरकपुर और घाटाल की घोषणा नहीं हुई थी. इन चार सांगठनिक जिलों के अध्यक्षों की सूची बुधवार को जारी की गयी. चार में से तीन जिलों में अध्यक्ष बदल दिये गये हैं. संजीव तमांग दार्जिलिंग के अध्यक्ष बनाये गये हैं. बैरकपुर सांगठनिक जिला का अध्यक्ष तापस घोष को बनाया गया है. बनगांव की जिम्मेदारी विकास घोष को दी गयी है. घाटाल संगठनात्मक जिले के अध्यक्ष में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मौजूदा अध्यक्ष तन्मय दास को अगले कार्यकाल के लिए भी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. बैरकपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष तापस युवा मोर्चा का एक उभरता हुआ चेहरा है. भाजपा सूत्रों ने बताया कि इलाके के भाजपा नेता और पूर्व सांसद अर्जुन सिंह को भी उन्हें बैरकपुर का अध्यक्ष चुनने में कोई आपत्ति नहीं थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

